World
रामनवमी को लेकर खूंटी तैयार, एक तरफ मंगलवारी जुलूस तो दूसरी तरफ पुलिस का फ्लैग मार्च
खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति द्वारा मंगलवार की देर रात नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मंडलियों के साथ मिलकर अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा केंद्रीय रामनवमी महासमिति के कार्यालय से निकलकर नेताजी चौक होते हुए कर्रा रोड, भट्टी रोड, भगत सिंह चौक और मुख्य पथ में गाजे-बाजे के साथ श्री राम के जयकारा लगाते हुए निकला. लोगों ने भक्ति गीतों और ताशा की धुन पर पूरे मार्ग पर महावीरी झंडा लहराया. वहीं ताशे के धुन पर लोगों ने तलवार, डंडा आदि भांजे. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अधिकारी भी कई खेमों में बंटकर शोभायात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न कराया.




