World
जानें कौन है वो पाकिस्तानी क्यूट गर्ल, जिसे बाबर आजम नहीं, हमारे विराट कोहली हैं पसंद
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मुकाबले में विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट तो लाखों दिल चकनाचूर हो गए। उनमें से एक था एक पाकिस्तानी फैन गर्ल का भी। बारिश की वजह से रद्द हुए मैच के बाद कैमरे के सामने आई इस क्यूट सी लड़की ने न केवल कोहली के लिए अपने प्यार का इजहार किया, बल्कि अपने देश के एक शख्स को रोकते दिखे बरस पड़ी। आइए जानें वायरल गर्ल है कौन…
आखिर कौन है यह पाकिस्तानी गर्ल?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर तमाम भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने दावा किया है कि वह लड़की पाकिस्तान से है। वह फिलहाल यूएई में रहती है।
क्या है क्यूट बाला का नाम?




