बिहार का प्रेमी और नेपाल की लवर, फिर तो घर पर ही हो गया कब्जा, जानिए अजब लव की गजब कहानी
बिहार में अपने प्रेमी को पाने के लिए नेपाल की शादीशुदा महिला अपने पति-बच्चों को छोड़ आई। वो प्रेमी के घर पहुंची और उसके साथ रहने की जिद पर अड़ गई। हालांकि, महिला के आते ही उसका प्रेमी गोविंद साह अपने परिवार के साथ घर से ही फरार हो गया। करीब 26 दिन बीत गए हैं नेपाल से अपने लवर के पास आई बिहार की ‘सीमा हैदर’ को इंसाफ का इंतजार है। नेपाल में पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी गोविंद के पास दरभंगा आई इस शादीशुदा महिला की अभी क्या स्थिति है, जानिए बड़ा अपडेट।
नेपाल से दरभंगा पहुंची बिहार की इस ‘सीमा हैदर’ का असली नाम संगीता देवी है। वो बीते 26 दिनों से अपने प्रेमी को खोजने में जुटी है। हालांकि, संगीता का कथित प्रेमी बैंककर्मी गोविंद साह अपनी पहली पत्नी प्रेरणा देवी, मां पुनीता देवी, पिता रामश्रय साह सहित अपने बच्चों को लेकर दरभंगा से फरार हो गया है। ऐसे में नेपाल की महिला संगीता देवी ने अब अपने प्रेमी गोविंद साह के किराये वाले मकान पर ही कब्जा जमा लिया है। वो बीते 26 दिनों से यहीं रह रही है।
नेपाल से बिहार आई संगीता के केस में ऐसे आया ट्विस्ट
महिला संगीता का दो टूक कहना है कि अब वो अपने देश नेपाल नहीं जाना चाहती। वो अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर ही रहेगी। हालात ऐसे बन रहे कि अब मोहल्ले के लोगों का भी साथ उसे मिलने लगा है। खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर मोहल्ले के लोग काफी एक्टिव नजर आ रहे। मोहल्ले के लोगों की ओर से मिल रहे साथ के चलते प्रेमी गोविंद के रिश्तेदार और मकान मालिक भी नेपाली महिला को घर से हटाने की कोशिश नहीं कर पा रहे।



