हजारीबाग के जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजन की समस्या,निष्पादन के लिए दिए निर्देश

उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को उपायुक्त वेश्म में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं से रूबरू हुई। इस दौरान लगभग पचास आवेदन आए तथा संज्ञान में आए सभी मामलों को तत्संबंधी पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए आवेदन अग्रसारित किया। कई अतिआवश्यक मामलों मे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल निष्पादन के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा,जमीन विवाद संबंधी,ऑनलाइन रसीद,आवास,रूके पेंशन संबंधी,रोजगार सेवक,सहारा इंडिया में जमा राशि निकालने संबधी आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान चौपारण प्रखंड से महुआ चुनने के क्रम में हुए विवाद के निपटारे के संबंध में भी लोगों ने मदद की गुहार लगाई। मौके पर बनाहापा में लगाए गए अंडा उत्पादन यूनिट द्वारा फैल रहे हवा प्रदूषण संबंधी शिकायत की इस पर उपायुक्त ने एसडीओ सदर को आवेदन अग्रसारित करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके चौपारण प्रखंड से आए एक दिव्यांग अफजल अंसारी के आवेदन पर तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
Source : Hazaribagh IPRD



