World

ये तो अंधविश्वास की इंतेहा है, एक बार फिर 63 साल की बुजुर्ग महिला की डायन मानकर कर दी गई हत्या

चारपाई में एक बुजुर्ग महिला सोई हुई थी। बुजुर्ग महिला के साथ में एक पांच साल का बच्चा भी सोया था। रात को दोनों हंसते खेलते चारपाई में लेटे, लेकिन सुबह वो चारपाई खून से लाल थी। पूरा बिस्तर लाल हो चुका था, बच्चा उस खून के ऊपर लेटा हुआ था। ये खून था एक 63 साल की महिला का। रात को बुजुर्ग को की हत्या कर दी गई। चारपाई में सोते-सोते ही बुजुर्ग महिला मौत के घाट उतार दिया गया।

63 साल की बुजुर्ग की अंधविश्वास में हत्या!

सोचिए एक बुजुर्ग महिला से किसको दुश्मनी हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ और परिवार वालों के मुताबिक ये हुआ है अंधविश्वास में। ये घटना है बिहार के कटिहार की। टोला गांव में एक बुजुर्ग महिला बुग्गी देवी की हत्या से सनसनी फैल गई है। ये महिला अपने बेटे-बहू के साथ रहती थी। हर रोज की तरह उस रात भी वो एक कमरे में अपने पोते के साथ चारपाई पर सोई हुई थी। वही बेटा बहूं बाहर आंगन में सो रहे थे।

सोते-सोते दी गई खौफनाक मौत

सुबह जब बेटे की नींद खुली तो देखा कि मां आज उठी नहीं। आम तौर पर बुग्गी देवी जल्दी उठ जाती थीं। बेटे ने मां के पास जाकर देखा तो वहां चारपाई में हर तरफ खून फैला हुआ था। बेटा कैलाश खून देखकर घबरा गया। उसका पांच साल का बेटा वहीं खून के ऊपर सोया हुआ था, जबकि मां की चाकू से हत्या कर दी गई थी। पुलिस को खबर दी गई और फिर जांच शुरू हुई।

गांव के लोग बुजुर्ग महिला को मानते थे डायन

कैलाश और उनकी पत्नी के मुताबिक बुग्गी देवी की हत्या अंधविश्वास में की गई है। बुग्गी देवी की बहू ने गांव के ही एक शख्स पर हत्या के आरोप लगाए हैं। बहू का कहना है कि उनके पिता की मौत के बाद से ही वो उनकी सास को डायन कहकर बुलाते थे और अशुभ मानते थे। बुग्गी देवी की बेटे बहू के मुताबिक इसी नफरत में मन्नी रिषी नाम के शख्स ने ये कत्ल किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पहले भी 75 साल की महिला की अंधविश्वास में हुई थी हत्या

अंधविश्वास में हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह के खौफनाक मामले सामने आते रहे हैं जब गलत सोच की वजह से लोगों ने दूसरों की हत्या कर दी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की है में भी ऐसी ही एक घटना में 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी। ये मामला भी इसी साल का है। चार आरोपियों ने गढ़ा हुआ धन निकालने के लालच में बुजुर्ग महिला को मौत दी। अंधविश्वास में वो इतने अंधे हो गए थे कि अगर वो महिला की बलि देंगे तब जाकर उन्हें गड़ा हुआ खजाना मिलेगा। चार आरोपियों ने पहले बुजुर्ग महिला को अगवा किया और फिर खौफनाक मौत दे दी। बुजुर्ग महिला इनसे बचने की भीख मांगती रही, लेकिन इन्होंने महिला को नहीं छोड़ा। हत्या के बाद महिला के शव को पत्थर की खदान में फेंक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button