उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।

इस सूची में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का भी नाम शामिल था। उन्हें प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया था और उनकी जगह एस.राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया था। लेकिन, बाद में सरकार ने निर्णय लिया कि कौशलराज शर्मा ही वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे।
जनहित में जिलाधिकारी का तबादला रोका गया
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का तबादला निरस्त करते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें पुनः वाराणसी के जिलाधिकारी के पद पर बने रहने की स्वीकृति दी है। पहले जारी आदेश के अनुसार, उन्हें प्रयागराज के मंडलायुक्त के पद पर भेजा गया था। लेकिन, अब नए आदेश में कहा गया है कि जनहित में उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की गिनती उत्तर प्रदेश कैडर के सबसे कुशल अफसरों में होती है। कोरोना महामारी के दौरान उनके उत्कृष्ट मैनेजमेंट को लखनऊ से दिल्ली तक सराहा गया था। पीएम स्वनिधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित भी किया गया है।