World
Trending

अनुब्रत मंडल की संपत्ति 9 वर्षों में बढ़ी करोड़ों में, कहां से आये इतने पैसे

पश्चिम बंगाल में भारत से बांग्लादेश में हुए मवेशियों की तस्करी के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों व करीबियों की संपत्तियों को खंगालने में जुटी है. अनुब्रत मंडल की संपत्ति 9 वर्षों में करोड़ों में बढ़ी है.

पश्चिम बंगाल में भारत से बांग्लादेश में हुए मवेशियों की तस्करी के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों व करीबियों की संपत्तियों को खंगालने में जुटी है. मामले की जांच में सीबीआई (CBI) को नये-नये तथ्य भी मिल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग से केंद्रीय जांच एजेंसी को तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल, उनकी बेटी सुकन्या और दिवंगत पत्नी छवि मंडल की आय संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं. बताया जा रहा है कि मंडल और उनके परिजनों की वित्तीय वर्ष 2013-14 में आय करीब 12,87,696 रुपये थी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में उनकी और उनकी परिवार की आय में एकाएक बढ़ोतरी हुई और आय लगभग 2,55,13,234 रुपये पहुंच गयी. यानी नौ वर्षों में तृणमूल नेता व उनके परिजनों की आय में करीब 20 गुना वृद्धि हुई है.

9 वर्षों में करोड़ों में पहुंची अनुब्रत मंडल की संपत्ति

बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुब्रत मंडल की आय करीब 5,33,037 रुपये थी, वर्ष 2014-15 में उनकी आय 6,85,604 रुपये हो गयी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में तृणमूल नेता की आय अचानक बढ़कर 15,20,059 रुपये हो गयी. 2021-22 में उनकी आय बढ़कर करीब 1,01,03,664 रुपये हो गयी. केवल तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है, जो एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं. शिक्षिका के तौर पर काम करते हुए सुकन्या की निजी कंपनियों और राइस मिलों में भी हिस्सेदारी है. सूत्रों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2013-14 में सुकन्या की आय करीब 3,09,399 रुपये थी, जबकि वर्ष 2019-20 में आय में अचानक इजाफा हुआ और उनकी आय 1,29,45,599 रुपये पहुंच गयी. वर्ष 2020-21 में यह आय बढ़कर 1,44,94,090 रुपये हो गयी. तथ्यों की बात करें, तो अनुब्रत की दिवंगत पत्नी की आय में बढ़ोतरी होती रही है. वर्ष 2013-14 में छवि मंडल की आय 4,45,260 रुपये थी, वर्ष 2016-17 में आय में बढ़ोतरी हुई और आंकड़ा 95,96 लाख रुपये पहुंच गया था. वह किसी पेशे से भी जुड़ी नहीं थी,

 अनुब्रत और उसके परिजनों के पास से 162 अचल संपत्तियों का मिला ब्योरा

जांच में सीबीआई को अनुब्रत, उनके परिजनों व करीबियों के करीब 162 अचल संपत्तियों का पता चला है, जिसकी एक सूची तैयार की गयी है. इनमें बोलपुर में अनुब्रत की करीब 240 कट्ठा जमीन है, जबकि उनकी बेटी सुकन्या के नाम लगभग 120 कट्ठा जमीन है. इसी बीच सीबीआई को यह भी पता चला है कि वर्ष 2014 से वर्ष 2020 के बीच बीरभूम, मुर्शिदाबाद व अन्य जगहों पर खरीदी गयीं करीब 45 संपत्तियों के साथ अनुब्रत, उनके परिजनों व सहयोगियों का संबंध है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button