काफी कम उम्र में हुई शादी, 3 साल का एक बेटा है, क्या अपूर्वा राय 2023 की मिस यूनिवर्स बन पाएंगी

कौन है अपूर्वा राय? क्या आपने आपसे पहले कभी इनका नाम सुना है? यदि ना सुना हो तो अब जरूर ध्यान से सुन लीजिए. इनके बारे में जान भी लीजिए क्योंकि यह बहुत बड़ी जीत हासिल करने के बुलगैरिया गई है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर अपूर्वा राय में ऐसा क्या खास है जो हम आपको इतना इनके बारे में बता रहे हैं.
आपको बिना देरी के बता देगी अपूर्वा राय कोई और नहीं बल्कि मिसेस साउथ पेसिफिक एशिया यूनिवर्स 2022 मे रह चुकी है. यह आज के समय में बुलगैरिया मिसेस यूनिवर्स 2023 में पार्टिसिपेट करने के लिए गई है. अपूर्वा राय 2 दिन पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई उन्होंने इस दौरान बताया कि बुलगैरिया में वह भारत को मिस यूनिवर्स 2023 में रिप्रेजेंट करने जा रहे हैं. और यह उनके लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है.
अपूर्वा राय ने जब मिसेस साउथ पैसिफिक एशिया यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि काफी कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी. आज उनका तीन साल का एक बेटा भी है, लेकिन अपूर्वा ने कभी सपने देखने नहीं छोड़े. बैंगलुरु की रहने वालीं अपूर्वा राय एक बिजनेसवुमन हैं.


