World
ऐसे युग में जन्म लेने का अफसोस जहां लड़का ही लड़के से शादी कर रहा । धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम बाबा
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘अफसोस’ है कि उनका जन्म इस युग में हुआ. जबलपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन शास्त्री ने समलैंगिक विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि ‘हमारा जन्म ऐसे युग में हुआ, जब लड़का ही लड़का से शादी कर रहा है.’ शास्त्री ने कहा, “आजकल तो उल्टा जमाना आ गया है. आजकल तो लड़के ही लड़के से ब्याह कर रहे हैे. बिटिया ही बिटिया से ब्याह कर रही है. हद ये है कि भारत सरकार ने भी मान्यता दे दी है कि ये करो.”










