World

कभी पढ़ाई के लिए नहीं थे पैसे… अब हांगकांग में मिला 19.2 लाख का जॉब, जानें दो आदिवासी छात्रों के संघर्ष की कहानी

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनजीत देवगम और अनीश पान ने अपने छोटे से गांव से निकल हांगकांग पहुंचने में सफलता हासिल की हैं। दोनों का चयन हांगकांग की बड़ी इस्पात कंपनी ‘वीएससी स्टील लिमिटेड’ में किया गया हैं। उन्हें हर महीने 1.6 लाख का वेतन मिलेगा, यानी साल में 19.2 लाख का वेतन मिलेगा। मनजीत और अनीश दोनों ही बेहद साधारण या निर्धन परिवार से आते हैं। इनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे, वे इन्हें उच्च शिक्षा दिलाने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में इनका नामांकन करा सकते थे। थक-हार कर दोनों के परिजनों ने इनका एडमिशन चाईबासा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर जगन्नाथपुर प्रखंड में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में करा दिया। लेकिन दोनों ने अपनी लगन और मेहनत की बदौलत नौकरी के मामले में अच्छे कॉलेज में पढ़ने वाले साथियों से आगे निकलने में सफलता हासिल की।

अच्छे कॉलेज में नहीं हुआ नामांकन तो आईटीआई में प्रवेश

आईटीआई जगन्नाथपुर में मनजीत देवगम ने सत्र 2017-19 सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया। मनजीत ने फिटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मनजीत देवगम के पिता एक निजी स्कूल में शिक्षक और मां गृहणी हैं। चाईबासा प्रखंड के पूर्णियां गांव के रहने वाले मनजीत ने सेंट जेवियर स्कूल चाईबासा से मैट्रिक की। फिर नोआमुंडी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। परिवार का वित्तीय बोझ होने के कारण उनके पिता उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करने में असमर्थ थे। फिर मनजीत ने आखिरकार वर्ष 2017 में आईटीआई जगन्नाथपुर में प्रवेश लिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और कुशलता से अपना प्रशिक्षण पूरा किया। वर्ष 2019 में क्योसेरा उनका प्रथम प्लेसमेंट हुआ। मनजीत की कड़ी मेहनत और कौशल अनुभव को देखते हुए संस्थान ने उन्हें हांगकांग प्लेसमेंट में शामिल किया गया। जहां उन्होंने सफलता हासिल की। अब वीएससी स्टील लिमिटेड कंपनी हांगकांग में उनका चयन हो गया है।

अनीश के पिता ड्राइवर, कॉलेज में एडमिशन में नहीं होने पर आईटीआई में प्रशिक्षण

आईटीआई जगन्नाथपुर में से प्रशिक्षण लेकर हांगकांग का सफर तय करने वाला अनीश पान सत्र 2018-20 का छात्र है। उन्होंने फिटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अनीश के पिता पेशे से प्राइवेट ड्राइवर और मां गृहणी हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोआमुंडी प्रखंड के रहने वाले अनीश ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई एनआईओएस से की। वे बेहद गरीब और वंचित परिवार से तालुकात रखते हैं। पूरे परिवार में उनके पिता ही कमाने वाले हैं, और परिवार में कुल 11 सदस्य हैं। वित्तीय बोझ होने के कारण उनके पिता उन्हें उत्तम शिक्षा प्रदान करने में असमर्थ थे। फिर उन्होंने वर्ष 2018 में सरकारी सीट पर आईटीआई जगन्नाथपुर में दाखिला प्राप्त किया। उन्होंने अपने कड़ी मेहनत और कुशलता के दम पर ट्रेडर के रूप में अपना प्रशिक्षण पूरा किया। अनीश का पहला प्लेसमेंट ब्रेक्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अनीश ने एक भी दिन छुट्टी नही ली। लगातार दृढ़ संकल्पित होकर उन्होंने अपना कार्य किया। छात्र की कड़ी मेहनत और कौशल अनुभव को देखते हुए संस्थान की ओर से उन्हें हांगकांग प्लेसमेंट में शामिल किया गया। उसे भी मनजीत की तरह सफलता मिली और उसका चयन भी वीएससी स्टील लिमिटेड हांगकांग में हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button