कलर्स पे आ रहे शो बिग बॉस में टीना को लेकर संभुल और शालीन में हुइ झरप , जानिए टीना का बयान ।

बिग बॉस के घर में आई दिनों जरा देखने को मिलती रहती है। इन दिनों टीवी कलाकार टीना दत्ता और शालीन के बीच जबरदस्त यार देखने को मिल रहा है। आने वाले एपिसोड में टीना की वजह से शालीन और संभल के बीच झलक देखने को मिलेगी।
जानिए टीना दत्ता ने क्या कहा
एक्ट्रेस का कहना है मैं उन लोगों से बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती हूं जो मेरी लाइफ में मुझे परेशान करें।
आए दिनों बिग बॉस के घर में टास्क होते रहते हैं इस बार कैप्टन चुनने को लेकर बिग बॉस ने जबरदस्त टास्क करवाया जिसमें अब्दु निर्मित और शिव के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। मुकाबले के बाद टीना सौंदर्य और साले ने शिव को नए कैप्टन के रूप में चुना। शिव ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीनों और निमृत को सेव किया जिसके बाद से बाकी बचे घरवालों को नॉमिनेशन का डर सताने लगा। नेकर के द्वारा जारी किया गया है नया प्रोमो।



