World

‘CBI सुशांत सिंह राजपूत केस को धीरे-धीरे मार देना चाहती है’, बोले एक्टर की फैमिली के वकील

आज ही के दिन 14 जून साल 2020 को बॉलीवुड को दहला देने वाली खबर गूंज उठी। दोपहर खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे। कहा गया कि उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। लेकिन, जैसे-जैस वक्त बीतने लगा सुशांत के मौत की गुत्थी भी उतनी ही उलझने लगी। ये मामला अब आत्महत्या से अलट मर्डर वाले एंगल पर घूम गया। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बेटे की मर्डर की आशंका जताई और इसे लेकर उन्होंने केस भी दायर किया। इसके बाद आखिरकार सुशांत का केस सीबीआई के हाथ सौंप दिया गया। अब सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली की तरफ से एक्टर का केस लड़ने वाले वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर आरोप लगाया है और कहा है कि एजेंसी इस केस को धीरे-धीरे मारना चाहती है।

इस जांच एजेंसी के रिपोर्ट्स बताते हैं कि एक्टर की मौत की वजह सुसाइड है, लेकिन तीन साल तक जांच के बावजूद इस केस में उन्हें अब तक कुछ भी पुख्ता नहीं मिला है। एक्टर की फैमिली केस और सीबीआई की जांच को लगातार फॉलो कर रही है, लेकिन एक्टर के वकील का दावा है कि मुंबई पुलिस ऑलरेडी डैमेज कर चुकी है।

सीबीआई जता चुकी है आशंका कि एक्टर ने सुसाइड किया होगा

पिछले साल हॉस्पिटल टीम के एक सदस्य ने दावा किया था कि एक्टर का मर्डर हुआ था। एक्टर की बहन, शेखर सुमन जैसे कई और लोगों ने उनकी मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने अपनी शुरुआती जांच में इस बात पर आशंका जताई कि उनकी मौत संभवत: सुसाइड का ही मामला लगती है, लेकिन इतने वक्त में एजेंसी को कुछ भी फाइनल रिपोर्ट नहीं मिल पाया है।

कहा- मुंबई पुलिस ऑलरेडी एक तरह से केस को डैमेज कर चुकी

एक्टर की फैमिली के वकील विकास सिंह ने ETimes से इस बारे में बातचीत की है। हालांकि, विकास सिंह इस वक्त जर्मनी में हैं, जहां से उन्होंने केस को लेकर अपडेट देते हुए कहा, ‘सीबीआई सुशांत के केस को स्लो डेथ देना चाहती है। बस फिलहाल के लिए यही एक अपडेट है।’ जब ईटाइम्स ने विकास सिंह से सुशांत की फैमिली के बारे में पूछा कि वो इस केस को लेकर क्या सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘परिवार के पास कुछ भी नहीं है। सबकुछ जांच एजेंसी के हाथ में ही है और मुंबई पुलिस ऑलरेडी एक तरह से केस को डैमेज कर चुकी है। ‘

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button